🌿 मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और योग का संगम — आयुर्वेद अस्पताल में विशेष आयोजन

आयुर्वेद अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

विधायक सुशांत शुक्ला हुए शामिल

बिलासपुर, 10 अक्टूबर 2025/छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती समारोह एवं विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 10 अक्तूबर के अवसर पर शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम 10 से 17 अक्तूबर तक चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष विभाग को शासन द्वारा आवंटित रजत जयंती वर्ष के विशेष सप्ताह के अंतर्गत किया गया।

इस कार्यक्रम में बेलतरा विधानसभा के विधायक सुशांत शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अधीक्षक प्रो. जी. आर. चतुर्वेदी ने की।

कार्यक्रम का प्रारंभ धनवंतरी भगवान के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन हेतु एक नुक्कड़ नाटक तथा योग जागरूकता के लिए योग नृत्य का आयोजन महाविद्यालय के छात्रों द्वारा किया गया।

विधायक सुशांत शुक्ला ने अपने उद्बोधन में बताया कि प्रतिदिन व्यायाम और योग से शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि संतुलित आहार हमारे स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आयुर्वेद की औषधियां और पंचकर्म प्राचीन काल से ही रोगों के निवारण और स्वास्थ्य संवर्धन में सहायक रहे हैं।

मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन हेतु मानसिक रोगियों को विशेष औषधि किट और गिलोय पौध का वितरण भी विधायक सुशांत शुक्ला द्वारा किया गया। इसके साथ ही महाविद्यालय के "वृक्ष मित्र" कार्यक्रम के तहत उन्होंने चिकित्सालय के औषध गार्डन में गिलोय पौध का रोपण किया।

इस अवसर पर मोनू रत्नाकर, महाविद्यालय के शिक्षक, चिकित्सकगण, आयुर्वेद चिकित्साधिकारी, छात्र-छात्राएं, कर्मचारी एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post
Ganesh Motors Electric Vehicle
Ganesh Motors Electric Vehicle